सड़क हादसे रोकने के लिए राहगीर योजना

घायल को अस्पताल पहुचाने वाले को मिलेगा २५ हजार का इनाम
   

ब्रम्हपुरी/का.प्र.
 केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए राहगीर योजना शुरू की जा रही है। इस स्कीम के तहत अगर कोई एक्सीडेंट होता है और घायल को लेकर कोई अस्पताल जाता है और उसकी जान बचाता है तो उसे २५ हजार रुपए का अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही जिस अस्पताल में वह भर्ती होगा उसका अधिकतम ७ दिन का खर्चा या डेढ़ लाख रुपए सरकार देगी। गडकरी का कहना है कि इस योजना से ५० हजार लोगों की जान बचाई जा सकती है।

  Post Views:   64



संबंधित बातम्या

ताज्या घडामोडी